मदरलैंड संवाददाता, जीरादेई(सीवान)

  • हर जरूरतमंद कर सकेंगें आवेदन
  • आवेदन के लिए सही फार्म का करें प्रयोग
  • शिकायत मिलने पर जीविका दीदियों पर होगी कार्यवाही
  • कार्डधारी न करें आवेदन अन्यथा निरस्त हो सकता है
जीरादेई(सीवान) ।कोरोना महामारी को लेकर सभी जरूरतमंदों तक राशन उपलब्ध कराने के लिए जीविका के माध्यम से लिये जा रहे आवेदन की तिथि 29 अप्रैल कर दी गई है। जिससे सभी गरीबों को अधिक-से-लाभ हो सकेगा। जीरादेई प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी के अनुसार जीविका के तहत आवेदन लेकर सभी जरूरतमंद परिवार को राशनकार्ड निर्गत किया जाएगा। आवेदन करने में शिकायत या पैसे की मांग करने वाले जीविका कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पहले से राशनकार्डधारी या राशनकार्ड में शामिल नाम वाले ब्यक्ति आवेदन न करें। बी डी ओ शुनिल कुमार ने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि जीरादेई में कोई भी परिवार भूखा न रहे।जीरादेई बीपीएम सोभा कुमारी ने बताया कि सभी आवेदक सही प्रकार के फॉर्म का प्रयोग करें। जिसमे परिवार के मुखिया से सभी लोगों का संबंध दरसाया गया हो। सभी जीविका कैडर्स जो घर-घर जाकर आवेदन प्राप्त कर रहीं है उन्हें मास्क और दास्तान पहनना अनिवार्य किया गया है।सभी जीविका कैडर्स को चेतावनी देते हुए उन्होंने बताया कि आवेदन लेने में किसी प्रकार का भष्टाचार बरदास नही किया जाएगा।आरोपित कर्मी पर तुरंत कारवाही की जाएगी। क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी जीविका कैडर्स जो क्षेत्र में कार्य कर रहीं है उनसे सामाजिक दूरी बनाते हुए उनका सभी सहयोग करें। और किसी भी प्रलोभन में न पड़कर एक भरष्टाचार मुक्त समाज बनाने में सहयोग करें। क्योंकि हमारा उद्देश्य है कि कोई भी गरीब जरूरतमंद छूट न जाए।

Click & Subscribe

Previous articleचंद्रकांता कालेज  कम्युनिटी क्वॉरेंटाइन भवन का सीओ ने किया निरीक्षण।
Next articleमहाराजगंज में ड्रोन से होगी निगरानी लाॅक डाउन तोड़ने वालों की खैर नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here