मदरलैंड संवाददाता, 

मोतिहारी /पू च:-बिहार बाढ़ मानवीय राहत प्रतिउत्तर कार्यक्रम अन्तर्गत जिला के अति बाढ़ प्रभावित सुगौली और बंजरिया प्रखंड के बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच जीवकोपार्जन में सहयोग हेतु जीवकोपार्जन किट का  वितरण किया  गया। इस अवसर पर मोतिहारी के अवधेश चौक स्थित संस्था कार्यालय में सेव द चिल्ड्रेन पटना के महा प्रबंधक राफे एजाज हुसैन ने कहा कि रोजगार के जो साधन सेव द चिल्ड्रेन की ओर से मिला है इससे कमाई कर अपने आर्थिक स्तिथि के सुधार में सहयोगी बनाए और इस सहयोग को अवसर में बदलने की बात कही। उन्हीने कहा कि कोविड-19 के दौरान जो आय का  स्रोत जो बाधित हुआ है।  इस जीवकोपार्जन किट  माध्यम से पुनर्जीवित किया जा सकता है। साथ ही इस से कमाकर बच्चो के पढ़ाई, खान-पान  तथा बच्चो के समुचित विकास में परिवार को सशक्त करने में मदद मिकेगा। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष अमर ने कहा कि बाढ़ प्रभावित गरीब परिवारों को मानवीय आधार पर उनके हुनर/ कौशल के अनुरूप, ठेला, टेलरिंग किट, सिचाई के साधन के रूप में पम्प सेट, स्प्रे मशीन,हसुआ, खुरपी, दाबिया, स्टील का टोकरी,लेदिकट्टा मशीन सहित अन्य उपयोगी सामग्री रोजगार के लिए दिया गया इस मौके पर संस्था सचिव सचिव रामजीत पासवान, परियोजना समन्वयक हामिद रज़ा, शिवबालक राय, गिरीन्द्र मोहन ठाकुर ,हसन इमाम, कृष्णा कुमार, शफीअहमद , कुमारी स्वर्ण सहित  लाभार्थी कलावती देवी, विष्णुदेव सहनी, मोहम्मद इसराइल, शेख मुन्ना सहित 150 लोगों को जीविकोपार्जन किट मोहैया कराया गया।

Previous articleमस्तिष्क ज्वर के रोक थाम के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन.
Next articleकोरोना का शिकार होने लगे कोरोना वारियर्स। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 157

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here