जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति प्रो. एम. जगदीश कुमार पर छात्रों ने हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या 10 से 15 बताई जा रही है। जेएनयू टीचर फेडरेशन (जेएनयूटीएफ) ने प्रशासनिक जांच और आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन जेएनयू छात्र संघ ने इससे इन्कार किया है।

जेएनयू के स्कूल ऑफ आ‌र्ट्स एंड एस्थेटिक्स
कुलपति ने कहा है कि शनिवार को वह जेएनयू के स्कूल ऑफ आ‌र्ट्स एंड एस्थेटिक्स में कुछ काम के सिलसिले में गए थे। वहां 10 से 15 छात्रों ने उन्हें घेरकर गिराने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि छात्र उन पर हमला करना चाहते थे, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने किसी तरह उनको बचाया। इस दौरान उनकी कार का शीशा तोड़ दिया गया।

रजिस्ट्रार को सुरक्षा देने के लिए निर्देश
इसके अलावा जेएनयूटीएफ से जुड़े शिक्षकों ने कहा है कि कुलपति के साथ छात्रों द्वारा किए गए हमले की हम निंदा करते हैं। कुलपति की कार के शीशे भी छात्रों ने ही तोड़े हैं। उनके कार्यालय के गेट को भी तोड़ा गया। दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस को कुलपति, रजिस्ट्रार को सुरक्षा देने के लिए निर्देश दिए हैं। पुलिस इन्हें सुरक्षा मुहैया कराए। वहीं छात्र संघ ने आरोपों से इन्कार करते हुए कहा कि कुलपति स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स में पहुंचे थे। कुछ छात्रों ने उनसे छात्रावास के मुद्दे पर सवाल किया तो वह बिना जवाब दिए ही वहां से चल दिए। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि चुनाव के जरिये चुने गए छात्र संघ के प्रतिनिधियों से छात्रावास के मुद्दे पर कुलपति बात करें।

Previous articleराजनेताओं, नौकरशाहों, पुलिस तथा भूमाफिया गठजोड़ हुआ बेनकाब, जम्मू विकास प्राधिकरण की बहुमूल्य जमीन पर किया कब्जा
Next articleकई जन्मों के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘सावरकर’ नहीं बन सकते : आरएसएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here