जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार ने ‘‘वित्तीय आत्मनिर्भरता’’ हासिल करने के लिए मंगलवार को विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों से जेएनयू एलुमनाई एंडोमेंट फंड (जेएनयू पूर्व छात्र बंदोबस्ती निधि) में योगदान करने के लिए अपील की। विश्वविद्यालय के कार्यकारी परिषद ने कोष बनाने की मंजूरी दे दी है। कुमार ने कहा, “जेएनयू की ओर से, मैं पूरे उत्साह के साथ जेएनयू के पूर्व छात्रों से आगे आने और उदारतापूर्वक अपना योगदान देने की अपील करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल के अंत तक हमनें 100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। आने वाले वर्षों में आपके निरंतर समर्थन से हमें अपने विश्वविद्यालय के लिए वित्तीय आत्मनिर्भरता हासिल करने का लक्ष्य रखना है।’’ उन्होंने कहा कि दुनिया भर में, उच्च शिक्षण संस्थानों को उनके पूर्व छात्रों से प्राप्त योगदान से बहुत लाभ होता है। उन्होंने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय को भारत और दुनिया भर में अपने पूर्व छात्रों तक पहुंचने का समय आ गया है ताकि ‘जेएनयू एलुमनाई एंडोमेंट फंड’ में योगदान मिल सके।’’

Previous articleदिल्ली पुलिस ने आरोप पत्र में शरजील इमाम का नाम ‘उकसाने’ वाले व्यक्ति के रूप में लिया
Next articleमानव संसाधन विकास मंत्रालय 21 फरवरी को मनाएगा मातृभाषा दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here