नई दिल्ली । जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में 18 नवंबर को वर्चुअल दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। कोविड-19 से उपजी स्थिति को देखते हुए यह आयोजन वर्चुअल किया जा रहा है। इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे जबकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अतिथि होंगे। इस आयोजन के बारे में जेएनयू के कुलपति प्रो.एम जगदीश कुमार का कहना है कि हमें खुशी है कि कोविड-19 के बाद भी हमने अपनी परंपरा को जारी रखा है। इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में 600 से अधिक छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी। ये छात्र जेएनयू के 11 स्कूलों और 03 सेंटर के हैं। पिछले कुछ वर्षों के दौरान नए स्कूलों और केंद्रों की स्थापना के साथ, जैसे स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, विशेष केंद्र आपदा अध्ययन, राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन के लिए विशेष केंद्र और उत्तर पूर्व भारत के अध्ययन के लिए विशेष केंद्र आने वाले वर्षों में पीएचडी डिग्री की संख्या में और वृद्धि होगी।

Previous article आईआईटी दिल्ली की दिव्या को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिए प्रथम पुरस्कार
Next article  हाई रिस्क कॉलोनियों में जांच को मोबाइल वैन तैनात होंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here