अपनी स्वास्थ्य समस्या से परेशान पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इलाज के लिए लंदन पहुंच गए हैं। दरअसल अब तक वो मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद थे और सजा काट रहे थे। जेल में बंद रहने के दौरान उनकी तबियत बिगड़ने लगी, डॉक्टरों ने इलाज किया मगर बीमारी नहीं पकड़ पाए हैं। डॉक्टरों ने सलाह दी कि नवाज को इलाज के लिए देश के बाहर जाना पड़ेगा, यदि वो लंदन जाकर इस बीमारी का इलाज कराएं तो जल्दी आराम आ सकता है।
नवाज की ओर से एप्लीकेशन लगाई
लाहौर हाइकोर्ट में देश से बाहर जाकर इलाज कराने के लिए नवाज की ओर से अप्लीकेशन लगाई गई। तबियत बिगड़ने पर लाहौर हाइकोर्ट ने 25 अक्टूबर को उनको जमानत दे दी। इसके बाद वो कतर के शाही खानदान की वीआइपी एयर एंबुलेंस से ब्रिटेन के लिए रवाना हो गए है। अब वहां उनका इलाज होगा। नवाज शरीफ अपने भाई शहबाज, निजी डॉक्टर और दो नौकरों के साथ ब्रिटेन के लिए रवाना हुए हैं।
नवाज को इलाज के लिए विदेश भेजे जाने की मांग
बता दें कि शरीफ का परिवार काफी वक्त से मांग कर रहा था कि नवाज को इलाज के लिए विदेश भेजा जाए लेकिन परिवार की ये मांग मानी नहीं जा रही थी। दरअसल पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) ने नवाज के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के दो मामले दर्ज किए थे। यहां पर केस चला उसके बाद नैब की अदालत ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया था, इसी वजह से नवाज शरीफ सजा काट रहे थे। इसके बाद नैब ने उन पर एक तीसरा केस दर्ज किया, जिसकी वजह से उन्हें जेल से लाहौर स्थित नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो में बुलाया गया है।