नई दिल्ली। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड), ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत अधीन एक महारत्न सीपीएसयू, द्वारा जैसलमेर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित की गई है, जिसका उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत ने किया। सीएसआर पहल के अंतर्गत, इस संयंत्र का निर्माण 1.11 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। इस वर्चुअल समारोह की अध्यक्षता डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद एवं डीआईपीआर मंत्री, राजस्थान सरकार ने राज्य के मंत्रियों, पदाधिकारियों और पावरग्रिड के पदाधिकारियों की उपस्थिति में की। जैसलमेर में स्थापित किए ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 850 लीटर/मिनट है, जिससे राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना को बढ़ावा मिलेगा। अब तक जिला अस्पताल लगभग 30 ऑक्सीजन बेड के साथ काम कर रहा था और पावरग्रिड द्वारा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के बाद सभी 200 बेड ऑक्सीजन स्पोर्ट से युक्त हो चुके हैं, जिससे जैसलमेर जिले और उसके आसपास रहने वाले लगभग 10 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा।

Previous articleडीएआरपीजी को कोविड-19 पोर्टल पर 28005 शिकायतें मिली 19694 का निपटारा हुआ
Next articleएनटीपीसी ने स्कोप कॉम्प्लेक्स में टीकाकरण अभियान चलाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here