बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज जोधपुर कोर्ट में पेश नहीं हुए। जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय ने इस मामले की अगली तारीख अब 19 दिसंबर तय कर दी है। जोधपुर जिला एवं सत्र कोर्ट ने दो दशक पहले राजस्थान के एक गांव में दो काले हिरणों का कथित अवैध शिकार करने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को शुक्रवार को पेश होने का निदेर्श दिया था।
फेसबुक पर सलमान को दी जान से मारने की धमकी
सलमान को जान से मारने की यह धमकी 16 सितंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए गैंगस्टर गैरी शूटर ने दी, जिसका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से है। अभिनेता के वकील को कथित रूप से शुक्रवार को कोर्ट में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा है, या उनकी जमानत रद्द किए जाने की संभावना हो जाएगी।
काले हिरण का शिकार करने का आरोप
काले हिरण का शिकार मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार को पांच साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन वर्तमान में वे जमानत पर चल रहे हैं। इसी महीने प्रदेश सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में इस मामले में बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी को निर्दोष साबित करने के आदेश को चुनौती दी है। साल 1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान इन कलाकारों पर भी सलमान खान के साथ काले हिरण का शिकार करने का आरोप है।