नई दिल्ली्। दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शामिल इंग्लैंगड के जोफ्रा आर्चर ने केले की शेप में गेंद फेंककर सभी को चौंका दिया। उनकी इस गेंद को बल्लेोबाजी छोर पर खड़ा बल्लेीबाज भी देखता ही रह गया। चोट के बाद काउंटी क्रिकेट से मैदान पर वापसी करने वाले आर्चर आईपीएल के इस सीजन में हिस्साए नहीं ले पाए, मगर वह काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। ससेक्स् और सरे के बीच सैकंड इलेवन चैंपियनशिप के मुकाबले में आर्चर ने शानदार की गेंदबाजी की। उनकी स्विंग देखने वाली थी। उन्होंएने सरे के मध्यआक्रम के बल्लेाबाज रिफर को अपनी बनाना स्विंग से आउट किया। उनकी इस तरह की गेंदबाजी पर बल्लेकबाज तक को भी यकीन नहीं हो सका। आर्चर ने हवा में ही गेंद को स्विंग की, बल्लेेबाज समझ नहीं सका और एलबीडब्यूक्क आउट हो गया। सोशल मीडिया पर आर्चर की केले की शेप की तरह की गेंदबाजी काफी वायरल हो रही है। इस मुकाबले में आर्चर ने बल्लेा से भी कमाल दिखाया। उन्होंबने 46 गेंदों पर 35 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्केर जड़े। आर्चर ने पिछला इंटरनेशनल मुकाबला भारत के खिलाफ अहमदाबाद में पांचवां टी20 मैच खेला था। हालांकि आखिरी मैच में तो वह गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए थे, मगर चौथे टी20 मैच में उन्होंचने 33 रन देकर 4 विकेट लिए थे।