इंदौर। जोबट विधायक कलावती भूरिया कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री व झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के बड़े भाई सुरसिंह भूरिया की कोरोना सक्रमण से मौत हो गई है। उनका अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए उनके गृह ग्राम मोरडूंडिया में किया गया।
विधायक की स्थिति फिलहाल बेहतर बताई गई है। जानकारी अनुसार करीब चार दिन पहले विधायक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्हें इंदौर के शैल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके संपर्क में आने वाले स्थानीय समर्थक और कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने भी अपनी जांच कराई है। बता दें कि आलीराजपुर जिले में जोबट कोरोना का हाट स्पाट बना हुआ है। आलीराजपुर जिला मुख्यालय के बाद कोरोना के सर्वाधिक मामले यहीं सामने आ रहे हैं। जोबट में अब तक 394 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 9 लोगों की महामारी के कारण मौत हो गई है। फिलहाल यहां 77 एक्टिव केस हैं।

Previous articleइंदौर में बसी बेटी ने प्रकाशित की स्वतंत्रता सेनानी – पत्रकार रहे पिता के आलेखों की पुस्तक
Next articleक्या लॉक डाउन लगाने के लिए ही है क्राइसिस कमेटी: निलय डागा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here