देश की मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो काम मुगल और अंग्रेज नहीं कर सके, वो राहुल गांधी, कांग्रेस, टुकड़े-टुकड़े गैंग और ओवैसी करना चाहते हैं। वो भारत को विभाजित करना और देश में गृह युद्ध चाहते हैं। वहीं, नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के सीलमपुर में हुए हिंसा मामले के 2 आरोपियों ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। कोर्ट 27 दिसंबर को जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।
भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 124 लोग गिरफ्तार
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 124 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 93 एफआईआर दर्ज की गई है। 19409 सोशल मीडिया पोस्ट पर कार्रवाई की गई है। 9372 ट्विटर, 9856 फेसबुक, और 181 यूट्यूब प्रोफाइल को ब्लॉक कर दिया गया है। वही, प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि सीएए (CAA), एनपीआर (NPR) और एनआरसी (NRC) के बीच कोई संबंध नहीं है। एनआरसी के आने पर क्या होगा इस पर समय से पहले चर्चा करना जल्दबाजी होगा।
सीएम योगी ने प्रदर्शनकारियों से पैसे वसूलने की कही बात
हिंसा में राज्य को हुए भारी नुकसान के बाद सीएम योगी ने प्रदर्शनकारियों से पैसे वसूलने की बात कही थी इसी कड़ी में यूपी में संभल जिला प्रशासन ने सीएए एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में संपत्ति के नुकसान पहुंचाने में कथित भागीदारी के लिए 26 लोगों को नोटिस जारी किया है। प्रशासन ने उनसे स्थिति स्पष्ट करने या नुकसान के लिए भुगतान करने के लिए कहा है।