नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना महामारी से निपटने में भारत की सफलता का जिक्र करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है. जापान के टोक्यो में क्वाड सम्मेलन के सेशन के दौरान उन्होंने यह बात कही.
मीडिया के सूत्रों के अनुसार बाइडेन ने कोविड महामारी को लोकतांत्रिक तरीके से सफलतापूर्वक ‘संभालने’ के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की. बाइडेन ने कहा, ‘पीएम मोदी की सफलता ने दुनिया को दिखाया है कि लोकतंत्र इस मिथक को दूर किया है कि चीन और रूस जैसे निरंकुश देश तेजी से बदलती दुनिया को बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं क्योंक उनका नेतृत्व लंबी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से गुजरे बिना फैसले ले सकता है और उन्हें लागू कर सकता है, ‘
इससे पहले क्वाड समूह के नेताओं ने कोरोना वायरस को मात देने के लिए वित्त और मौजूदा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समन्वय को बढ़ाने समेत वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने का मंगलवार को संकल्प जताया.क्वाड देशों ने पिछले साल 21 मार्च को अपनी पहली बैठक के दौरान ‘क्वाड टीका साझेदारी’ की घोषणा की थी.