•  संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान कोई नया बयान नहीं है

पूर्णिया : राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का यह बयान कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है। भारत में रहने वाला हिंदू मुसलमान एक है और मुसलमानों को डर के इस चक्र में नहीं फंसना चाहिए कि भारत में इस्लाम खतरे में है। मोहन भागवत के इस सकारात्मक बयान का स्वागत किया जाना चाहिए लेकिन नकारात्मक सोच रखने वाले विरोधी दल खासकर असदुद्दीन ओवैसी, दिग्विजय सिंह, मायावती जिस प्रकार संघ प्रमुख मोहन भागवत के वक्तव्य का मजाक उड़ा रहे हैं यह उन्हें शोभा नहीं देता है। उक्त बातें पूर्णिया जिला भाजपा प्रवक्ता सह अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने कही। श्री दीपक ने कहा उन्होंने तो यह संदेश देना चाहा है कि राष्ट्रभक्ति ले हृदय में हो खरा यदि देश सारा संकटों को मात कर यह राष्ट्र विजयी हो हमारा…। संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान कोई नया बयान नहीं है। इससे पूर्व भी भाउराव देवरस राजेंदर सिंह उर्फ रज्जू भैया, केसी सुदर्शन आदि संघ प्रमुख शुरू से ही इन्हीं विचारों को व्यक्त करते रहे हैं। जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जब संघ प्रचारक थे उनका विचार भी यही था। देश के अधिकांश भारतीयों ने कहा कि हम हिंदू पैदा हुए थे और हिंदू ही रहेंगे। हिंदुस्तान में रहने वाला अगर अपने आपको हिंदू कहता है तो गलत क्या है। चीन में रहने वाला अपने को चीनी कहता है जापान में रहने वाला अपने को जापानी कहता है रूस में रहने वाल रूसी कहता है अमेरिका में रहने वाला अपने को अमरीकी कहता है पाकिस्तान में रहने वाला अपने को पाकिस्तानी कहता है नेपाल में रहने वाला नेपाली कहता है। हिंदुस्तान में रहने वाला 85% हिंदुस्तानी अपने को हिंदू कहता है तो इसमें गलत क्या है।

Previous articleदंपति संपर्क पखवाड़ा के तहत आशा कार्यकर्ता घर घर बांट रही परिवार नियोजन सामग्री
Next articleसात लाख लागत मूल्य के मक्का को चोरी कर भागने वाला आरोपी ट्रक सहित गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here