झारखंड के धनबाद जिले के कतरास थाना के अंतर्गत आने वाले श्यामडीह मान सिंह कुर्वा स्थित जदयू दफ्तर में गुरुवार रात विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों के साथ जदयू समर्थकों में मारपीट के बाद हमलावरों ने जदयू दफ्तर में आग लगा दी। विधायक के समर्थकों पर घटना को अंजाम दिए जाने का इल्जाम लग रहा है।
इस दौरान जदयू उम्मीदवार सह जिला परिषद् सदस्य सुभाष राय के वाहन में तोड़फोड़ कर उसे नुकसान पहुंचाए जाने का भी आरोप है। घटना की सूचना मिलने ही कतरास पुलिस मौके पर पहुंची। जदयू समर्थकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। सुभाष राय ने बताया है कि अंधेरा होते ही लगभग दो दर्जन MLA समर्थकों ने तोड़फोड़ करते हुए उनकी स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दफ्तर में आग लगा दी। इनका कहना है कि हमलावर ढुल्लू महतो जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अंधेरे का फायदा उठाते हुए बरोरा की तरफ भाग खड़े हुए।
इस मामले को लेकर कतरास थाना में FIR दर्ज कराई गई है। घटनास्थल पर बाघमारा डीएसपी नितीश खंडेलवाल ने कहा है कि घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जायेगा। पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर तैनात हैं।