अभी कुछ समय पहले ही झारखंड सरकार ने चुनाव आयोग से मंजूरी लेकर डीएसपी स्तर के सात अधिकारियों व 19 जूनियर पुलिस अफसरों का तबादला किया जा चुका है। वही हजारीबाग के विष्णुगढ़ में गृह जिले में पोस्टिंग पाने वाले एसडीपीओ अशोक रविदास को हटाकर जैप सात हजारीबाग भेजा जा चुका है। जहां उनकी जगह जैप सात के ओमप्रकाश को विष्णुगढ़ का एसडीपीओ बनाया जा चुका है।

इन पुलिस अफसरों का हुआ तबादला
जानकारी के अनुसार नव प्रोन्नत डीएसपी अशोक कुमार को पूर्वी सिंहभूम होमगार्ड, रामअवध सिंह को देवघर होमगार्ड, रविश कुमार सिंह को पलामू होमगार्ड, विनोद कुमार को दुमका क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान व तालकेश्वर राम को धनबाद होमगार्ड कार्यालय में तबादला हो गया है।

तीन साल से अधिक समय से जमे अफसरों को बदला
यदि बात करे सूत्रों कि तो राज्य पुलिस ने लातेहार में तीन साल से अधिक समय से जमे अफसरों को भी बदला है। लातेहार एसपी ने चंदवा थानेदार मोहन पांडेय समेत अन्य पदाधिकारियों को रोकने के संबंध में मुख्यालय को पत्र लिखा था। लेकिन आयोग की आपत्ति के बाद पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जिलों में भेजा जा रहा है।

Previous articleदिल्ली हाईकोर्ट की केजरीवाल को फटकार कहा, ‘दुकान जैसे स्कूलों’ को क्यों चलने दिया जा रहा है?
Next articleINX मीडिया केस : कांग्रेस नेता चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here