पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जमशेदपुर में आयोजित की गई रैली में राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान पीएम मोदी ने तंज कसते हुए का कि झारखंड में उतनी तेजी से मौसम भी नहीं बदलता था, जितनी तेजी के साथ सीएम बदल जाते थे। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को जिम्मेदार करार दिया।

कांग्रेस और JMM अस्थिर व्यवस्था चाहते हैं…
एम मोदी ने कहा है कि कांग्रेस और JMM के अवसरवादी गठबंधन को यहां की स्थिरता पसंद नहीं आती इसलिए वे लोग यहां एक अस्थिर व्यवस्था चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अपने स्वार्थ और भ्रष्टाचार के लिए इन्होंने (कांग्रेस-जेएमएम ने) सीएम पद की कुर्सी तक का सौदा कर दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने अस्थिरता के इस दौर पर लगाम भी लगाई और पहली बार 5 साल तक एक ही सीएम झारखंड को दिया। इसी स्थिरता का नतीजा है कि नक्सलवाद पर प्रभावी कार्रवाई हो पा रही है और व्यापार के लिए अनुकूल माहौल बन पाया है।

370 और अयोध्या मामले को प्रमुखता से उठाया
पीएम मोदी ने इस दौरान धारा 370 और अयोध्या मामले को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से देश के प्रत्येक कोने में जम्मू कश्मीर और धारा 370 की चर्चा चल रही थी। संविधान में धारा 370 को अस्थाई लिखा था, किन्तु एक टोली उसे स्थाई बनाने में जुटी थी। उन्होंने कहा कि देश की आवाम ने मोदी को कठोर फैसले लेने के लिए भेजा है इसलिए दशकों से लटका 370 खत्म हो सका।

Previous articleबिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के बोल्ड वीडियो यूट्यूब पर छाये…
Next articleएमसी मैरीकॉम के दम पर पंजाब पैंथर्स ने दी ओडिशा वॉरियर्स को मात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here