झारखंड में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के ऐलान करने के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सख्ती से निपटना शुरू कर दिया है। नक्सल प्रभावित चतरा जिले में एनकाउंटर में पुलिस ने एक टीपीसी उग्रवादी को मार गिराया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एके 47 सहित भारी मात्रा में हथियार जब्त किया गया है।
तलाशी अभियान के दौरान सामग्री बरामद
चतरा के अभियान एसपी निगम प्रसाद ने बताया है कि एनकाउंटर में मार गिराए गए टीपीसी उग्रवादी की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम संयुक्त रूप से तृतीय-सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के एक उग्रवादी को मार गिराया। एनकाउंटर के बाद चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान मौके से एके-47, इंसास सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया है कि लावालौंग के जंगलों में टीपीसी के एक दस्ते के साथ सुरक्षा बलों का एनकाउंटर हुआ था। उन्होंने बताया कि दस्ते के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में मुहीम चलाई जा रही है।
पूर्व नक्सली संगठनों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
पुलिस टीम ने मौके से बड़े पैमाने में पिट्ठू, मोबाइल फोन, बैग, नक्सल साहित्य, डायरी, जूते सहित अन्य सामग्री बरामद की है। आगामी विधानसभा चुनावों के पूर्व नक्सली संगठनों के खिलाफ चलाए जा रहे खास अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को यह कामयाबी मिली है। पुलिस ने मृत उग्रवादी की लाश और तीन हथियार सहित उग्रवादियों की अन्य सामग्री बरामद की है।