झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन की एकता बरकरार रखने के प्रयास को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने सोमवार सुबह झारखंड विकास मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ मुलाकात की है। झारखंड कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष और झाविमो प्रमुख के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान महागठबंधन में झाविमो को शामिल रखने पर बात हुई, किन्तु दोनों ही नेताओं ने अब तक स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से इंकार किया है।

अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी पार्ट
वहीं, बाबूलाल मरांडी ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी। झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 81 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। बताया जा रहा है कि बाबूलाल मरांडी को विधानसभा चुनाव में झामुमो के नेतृत्व पर आपत्ति है, वहीं पार्टी ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़कर अपने राज्यस्तरीय दल की मान्यता को कायम रखना चाहती है।

कांग्रेस और झामुमो के बीच करार
वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और झामुमो के बीच हुए करार में यह तय हुआ था कि लोकसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और विधानसभा चुनाव में झामुमो की अगुवाई में लड़ा जाएगा और झामुमो ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस नेतृत्व द्वारा इस पर सहमति जतायी गई है।

Previous articleआखिर रामपुर आतंकी हमले का वास्तविक गुनहगार कौन हैं? : ओवैसी
Next articleशाह से मुलाकात के बाद बोले फडणवीस कहा, सरकार का गठन अवश्य होगा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here