मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
नगर परिषद की सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि झिलिया को जल जमाव से बचाना नप प्रशासन की पहली प्राथमिकताओं में शामिल है। लेकिन एक बार की निविदा प्रक्रिया सफल नहीं हो पाने से यहां की जर्जर सड़क व नाले का नवनिर्माण नहीं हो सका है। वे गुरुवार को झिलिया मुहल्ले के विद्या वाटिका स्कूल रोड को जल जमाव से बचाने की कार्रवाई का जायजा लेने के बाद बोल रहीं थीं। उन्होंने बताया कि पहली निविदा पर दावेदारी नहीं होने के बाद बिना देरी किये और प्राक्कलन में सुधार कर के नई पहल की शुरुआत दूसरी निविदा की प्रक्रिया पूरी करने की कार्रवाई जारी है। लेकिन इस प्रक्रिया में  लगने वाले समय के कारण लोगों को फिर जल जमाव का सामना नहीं करना पड़े। नप  सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस साल की बरसात में जल निकासी की समस्या नहीं रहे। इसी की आशंका को लेकर जल निकासी की वैकल्पिक प्रबंध किये जा रहे हैं। ताकि बरसात में झिलिया वासियों सहित अन्य लोगों को विगत साल की तरह इधर जमा पानी इस साल फिर सांसत का कारण नहीं बने। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के कनीय अभियंता सुजय सुमन की देखरेख में सड़क को काट कर कच्चे नाले के माध्यम से ह्यूम पाइप लगाकर सुचारू जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार एवं संजय शर्मा ने सहयोग किया
Previous articleचीन के भारतीय सैनिकों पर हमले की घटना के बाद व्यापारियों में छाया आक्रोश
Next articleशहीद कुंदन को हम कोटि कोटि नमन करते हैं – ओमप्रकाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here