दुमका। दुमका शहर में बीती रात झुंड से बिछड़ा एक जंगली आबादी वाले इलाके में दाखिल हो गया। इसे लेकर कई मुहल्लों के लोग रात भर परेशान रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगली हाथी ने दुमका शहर के रसिकपुर मुहल्ले के एक युवक को घायल कर दिया, जिसे गंभीर हालत में दुमका मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि यह जंगली हाथी पिछले बीस दिनों से जिले के कई प्रखंडों में उत्पात मचा रहा है। इसने अब तक दो लोगों की जान भी ली है। वन विभाग के अधिकारी इस हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए हैं।
बताया गया है कि शहर के आधे इलीके में देर रात तक जंगली हाथी घुमला रहा। शहर के प्रोफेसर कॉलोनी, बांध पड़ा, गिधनी, पोस्टमार्टम हाउस रोड, पोखरा चौक, बढ़ीपड़ा और ग्रांट स्टेट होते हुए खिजुरिया के रास्ते से निकल गया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस संबंध में पिछले दिनों दुमका की उपायुक्त को आवश्यक पहल करते हुए झुंड से बिछड़े जंगली हाथी को वन क्षेत्र में छोड़ने का प्रबंध करने का निर्देश दिया था।

Previous articleबड़ी राहतः झारखंड का कोरोना रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से हुआ अधिक
Next articleतालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक की स्थिति गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here