मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में एक झोपड़ी के ऊपर पकड़ी का विशाल पेड़ गिर जाने से पेड़ के नीचे दबने से झोपड़ी में बैठी एक 65 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामला गुरुवार के सुबह की है जब तेज हवाओं के साथ बारिश होना शुरू हुआ था।बताया जा रहा है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में गुरुवार के सुबह आंधी के साथ बारिश शुरू होने पर स्वर्गीय ज्योतिष महतो की 65 वर्षीय पत्नी रामसखी देवी अपने झोपड़ी में छुप कर बैठी हुई थी। इसी दौरान झोपड़ी के बगल में खड़ा पकड़ी का विशाल पेड़ झोपड़ी के ऊपर गिर गया। जिससे झोपड़ी में बैठी वृद्ध महिला की दबने से मौत हो गई।घटना के बाद गांव में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई और घटना की जानकारी लेने के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सीओ विपिन कुमार सिंह, मुखिया हिरालाल सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप कुमार और मीरगंज पुलिस पदाधिकारी इंद्रा रानी द्वारा मौके पर पहुंचकर झोपड़ी के ऊपर गिरे पेड़ को कटवा कर उसके नीचे दबे महिला के शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा था। घटना के बाद से वृद्ध महिला के घर पर चीख-पुकार मची हुई थी।