भिंड भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम परयाया में एक झोपड़ी में अचानक आग लग गइ और झोपड़ी में आराम कर वृद्ध की आग की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार सरमन लाल (९०) पुत्र सुखदयाल जाटव निवासी परयाया बीते रोज अपने घर के पास बनी झोपड़ी में दोपहर के समय आराम कर रहे थे। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और आग की लपटों से बुजुर्ग घिर गए। उन्होंने झोपड़ी के अंदर से बाहर निकलना चाहा, लेकिन आग की लपटों की वजह से निकल नहीं घटना की जानकारी परिवार और गांव वालों को लगी तो उन्होंने आग पर काबू पाया और झुलसी अवस्था में बुजुर्ग को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।