वाशिंगटन। लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरीफ ने कहा है कि टाइगर वुड्स के साथ हुआ हादसा ‘महज एक हादसा’ था इसमें किसी आपराधिक जांच की संभावना नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि वुड्स के ड्रग्स या अल्कोहल सेवन के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं। उनकी कार सड़क के बीच डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। शेरीफ एलेक्स विलानुएवा ने कहा, ‘वह नशे में नहीं था।’ कैलिफोर्निया में अटार्नी जस्टिन किंग ने कहा कि जांचकर्ता अगर ये साबित कर देते हैं कि वह सड़क असुरक्षित है और इसकारण वुड्स के साथ हादसा हुआ,तब स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। शेरीफ ने कहा कि जांचकर्ता ड्रग्स या अल्कोहल के सेवन को लेकर खून के नमूने की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा वुड्स के मोबाइल की भी जांच की जा सकती है कि कहीं वह ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात तो नहीं कर रहे थे या कार के ब्लैक बॉक्स से पता चल सकता है कि उनकी रफ्तार कितनी थी।

Previous articleजर्मनी का दौरा, टीम मो तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को मजबूती देगा: कप्तान रानी
Next articleरियलमी जीटी 5जी 4 मार्च को होगा लांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here