नई दिल्ली। सरकार टाटा कम्युनिकंशस में अपनी कुल बची हिस्सेदारी का एक हिस्सा बिक्री पेशकश के जरिए खुले बाजार में बेचेगी। सरकार के बाकी शेयर टाटा संस की निवेश इकाई पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड को बेचे जाएंगे। कंपनी ने एक बाजार सूचना में इसकी जानकारी दी है। वर्तमान में टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की 26.12 प्रतिशत, पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड की 34.8 प्रतिशत और टाटा संस की 14.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (टीसीएल) ने शुक्रवार को नियामकीय सूचना में कहा ‎कि टाटा कम्युनिकंशंस लिमिटेड ने भारत के राष्ट्रपति, पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड, टाटा संस प्रा. लि. और कंपनी के बीच भारत सरकार द्वारा पूरी शेयरधारिता बेचने के लिए एक संशोधन समझौता किया है। सरकार के टीसीएल में 7 करोड़ 44 लाख 46 हजार 885 शेयर हैं। इस शेयर के आखिरी बंद भाव के 1,289.75 के हिसाब से सरकार की हिस्सेदारी 9,601 करोड़ रुपए की बनती है। सरकार पहले अपने 4 करोड़ 59 लाख 46 हजार 885 शेयर, यानी 16.12 प्रतिशत हिस्सेदारी स्टॉक एक्सचेंज में खुली पेशकश के जरिए बेचेगी। शेयर बाजार को भेजी सूचना में आगे कहा गया है, इसके तुरंत बाद सरकार अपनी शेष हिस्सेदारी पेनाटोन को बेचेगी। इसके लिए बिक्री मूल्य तय व्यवस्था के अंतर्गत निकाला जाएगा। कंपनी ने कहा है कि इस सौदे के पूरा होने पर सरकार की टाटा कम्युनिकेशंस में कोई हिस्सेदारी नहीं बचेगी। वीएसएनएल में 2002 में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी को प्रबंधन नियंत्रण के साथ पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड को बेचा था। इसके बाद इस कंपनी का नाम बदलकर टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड कर दिया गया था।

Previous articleजिन्दल स्टेनलेस को सम्मिलन के ‎लिए एक्सचेंज की मिली मंजूरी
Next articleअनुपम रसायन के आईपीओ को 1.29 गुना बोलियां मिलीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here