नई दिल्ली। टाटा मोटर्स कंपनी ने नेक्सॉन ईवी की 525 यूनिट्स अप्रैल 2021 में सेल की। एक ‎रिपोर्ट के अनुसार टाटा के बाद दूसरे नंबर पर एमजी झेडईवी रही जिसकी महज 156 यूनिट्स अप्रैल 2021 में बिकीं। 56 यूनिट्स के साथ टाटा टिगोर तीसरे नंबर पर रही। इस इलेक्ट्रिक कार की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसकी कीमत है। दरअसल, नेक्सन ईवी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है।
भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये, जो 15.99 लाख रुपये तक जाती है। इस रेंज में किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार का न होना कंपनी की लिए एक बड़ी बढ़त है, जिसका असर इसकी बिक्री पर भी दिखाई देता है।टाटा नेक्सन ईवी में परमानेंट मैगनेट एसी मोटर दिया गया है। इसमें पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड और आईपी67 सर्टिफाइड है। यानी इसकी बैटरी वाटर और रेजिस्टेंट है। और भी आसान भाषा में कहें, तो इसकी बैटरी पर पानी और धूल दोनों का असर नहीं पड़ता है। नेक्सन ईवी में 30.2 वॉट की बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार बिना रुके 312 किलोमीटर तक का सफर देती है।
इसका नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक कार 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। बता दें ‎कि टाटा मोटर्स ने पिछले साल टाटा नेक्सन ईवी लॉन्च की थी। शुरू में इस इलेक्ट्रिक कार को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन कुछ वक्त बाद इस कार को लोगों ने काफी पसंद किया जिससे कार की सेल में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई।

Previous articleकरीना कपूर ने फैंस को दी कोविड में उम्मीद न छोड़ने की सलाह
Next articleचांग 5 ने चांद से भेजे चट्टानों के सैंपल, अंतरीक्ष के डीप स्पेस से भेजी चांद के साथ धरती की तस्वीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here