मदरलैंड संवाददाता,
जमुआ (गिरिडीह )लाॅकडाउन के कारण जमुआ पूर्वी के टाटा में फंसे 60 मजदूर शनिवार को अपने घर पहुँचे । लाॅकडाउन के कारण टाटा मे फंसे मजदूरों का रोज़ी रोजगार छीन चुका था। मजदूरों के सामने भूखे मरने की स्थिति हो गई थी। जिसकी सूचना मजदूर ने कोडरमा सांसद को दी इसपर सांसद ने इसे गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग से अनुमति प्राप्त कर दो बसों को जमशेदपुर भेजा । वहां से सकुशल 60 मजदूरों को रेस्क्यू कर जांच के उपरांत अपने गृह क्षेत्र भेजा गया।
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लगाए गए लाॅकडाउन के कारण चिलगा, नवडीहा, बरोटाॅड, उखरसाल, छोटकी खरगडीहा आदि गांव के काफी मजदूर टाटा में फंसे थे। रोजगार नहीं होने के कारण इन लोगों को पैसे की किल्लत थी। घर जाने का भी पैसा नहीं था। खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसकी सूचना कोडरमा सांसद को दी गई । सांसद ने त्वरित इसपर पहल कर सभी मजदूरों को अपने घर तक पहुंचाया