मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
समाहरणालय सभाकक्ष में उर्वरक निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने कहा कि जिले के किसान समेकित कृषि प्रणाली अपनाकर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है। उर्वरक की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को समेकित कृषि प्रणाली का क्रियान्वयन त्वरित गति से कराने का निर्देश दिया है। साथ ही जिले में संचालित विभिन्न उर्वरक एवं कीटनाशक दुकानों का नियमित तौर पर निरीक्षण एवं अनुश्रवण करने का भी निर्देश दिया है।
उन्होंने टिड्डियों के प्रकोप से फसलों तथा अन्य पेड़-पौधों को बचाने हेतु समुचित व्यवस्थाएं अपडेट रखने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया है। उन्होंने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार टिड्डियों का दल आने वाले तीन-चार दिनों में बिहार में प्रवेश करने की संभावना है। इससे संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पुख्ता रखी जाय। समीक्षा बैठक में बोलते हुए माननीय विधायक (नौतन) नारायण प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों का अच्छे तरीके से ध्यान रखा जा रहा है। किसानों की समस्याओं का भी त्वरित गति से निष्पादन किया जा रहा है। जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि उर्वरक एवं कीटनाशक की दुकानों का लगातार निरीक्षण कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि किसानों को अच्छी गुणवता का उर्वरक एवं किटनाशक उपलब्ध हो सके। इस पर जिलाधिकारी द्वारा माननीय विधायक को आश्वस्त किया गया कि उनके निर्देशों का अनुपालन कराया जायेगा। माननीय विधायक द्वारा जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी तथा उन्हें धन्यवाद दिया गया। माननीय विधायक, बगहा के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को उर्वरक, कीटनाशक दुकानों का लाईसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाय ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभागीय निदेशानुसार अब 15 दिनों के बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को लाईसेंस निर्गत किया जा सकता है। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित माननीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के वैश्विक संकट की घड़ी में आप सभी जनप्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान रहा है। आप सभी के समन्वित प्रयास से जिला को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का प्रयास अनवरत चलता रहेगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, विजय प्रकाश, ओएसडी, बैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Previous articleकिसानों को स-समय अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराये सरकार – मुखिया संगम बाबा
Next article14 जून 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here