मदरलैण्ड संवाददाता,

बड़हरिया (सीवान) । प्रखंड के सहायक तकनिकी प्रबन्धक (ए.टी.एम) सतीश सिह व किसान सलाहकार नन्दलाल प्रसाद के देखरेख मे बड़हरिया प्रखंड के औराई पंचायत में रेगिस्तानी टिड्डी कीट के प्रकोप के रोकथाम एवं उचित प्रबंध हेतु पंचायत स्तर पर कार्य समिति गठित किया गया जिसमें बताया गया कि प्रदेश में टिड्डी दल का भारी संख्या में आक्रमण होने की संभावना है। आक्रमण के पूर्व पंचायत स्तर पर कार्य समिति का गठन किया जाना है ।तथा टिड्डी के प्रकोप की रोकथाम एवं प्रबंध हेतु आवश्यक कार्रवाई की जानी है। जिसके लिए पंचायत स्तर पर कार्य समिति के गठन के लिए एक बैठक किया गया। जिसमें पंचायत के मुखिया को अध्यक्ष उप मुखिया को सदस्य सहायक तकनिकी प्रबन्धक को सदस्य सचिव चौकीदार,किसान सलाहकार, विकास मित्र को सदस्य चुना गया।बैठक मे बताया गया पंचायतस्तरी समिति का कार्य निम्न है। पहली पंचायत स्तर पर प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को मुखिया की अध्यक्षता में कार्य समिति  की बैठक आयोजित कर बैठक संबंधित प्रतिवेदन प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को प्रखंड स्तर पर प्रतिवेदन किया जाना है। दूसरे कीट व्याधि की सूचना संग्रह के नियंत्रण कक्ष स्थापित करना एवं प्राप्त सूचना एव समाधान पंजी में संधारित करना। तीसरा पंचायत स्तरीय समिति का दायित्व होगा कि वह ग्राम स्तर पर 10 -10 किसानों का एक ग्राम टिड्डी रक्षा दल का गठन करेंगे ।टिड्डी के विरुद्ध लड़ाई में यह दल अत्यन्त  महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।किसानों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगे। बताया गया कि टिड्डी दल के प्रकोप को कम करने के लिए सभी लोग इकट्ठा होकर ढोल, नगाड़े,टीन, थालियां, आदि को बजाएं एवं शोर मचाए तथा टैक्टर ,पम्प सेट,दो पहिया का सैलेन्सर निकाल कर चलाऐ।इस सभी शोर से  टिड्डी दल आसपास के खेतों में आक्रमण नहीं कर पाएंगे।और दूर भाग जाऐगे। संस्तुत  रसायन के छिड़काव के लिए सबसे उपयुक्त समय रात्रि के 11:00 बजे से सुबह सर्वोदय तक होता है इसके लिऐ उत्तम रसायन क्लोरोपायरिफास 50%ई.सी है। कार्य समिति गठन में सहायक तकनीकी प्रबंधक (ए.टी.एम) सतीश सिंह, किसान सलाहकार नंदलाल प्रसाद, मुखिया श्री राम साह, उप मुखिया केदारनाथ चौधरी, विकास मित्र कृष्णावती देवी, वार्ड सदस्य शिवराज कुमार यादव व किसान उपस्थित थे।
Previous articleमृत्यु सत्य है, पर आत्महत्या कायरता : लॉफिंग बुद्धा
Next articleमुख्यमंत्री नीतीश ने सत्तर घाट महासेतु का किया उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here