सिडनी ।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ के अनुसार एडिलेड में भारतीय टीम के साथ 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तान टिम पेन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारना चाहिए। पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी सलामी जोड़ी को लेकर संशय में है। इसका कारण है कि अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और युवा विल पुकोवस्की घायल होने के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे। इसके अलावा युवा बल्लेबाज जो बर्न्स भी फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में वॉ का मानना है कि पेन को पारी शुरु करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि मैथ्यू वेड और कैमरून ग्रीन को भी टीम में जगह मिलनी चाहिये। पेन और मार्कस हैरिस पारी की शुरुआत करें क्योंकि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पारी शुरू करते रहे हैं। वहीं पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:
पहला टेस्ट, 17-21 दिसंबर, एडिलेड, सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर
दूसरा टेस्ट, 26-30 दिसंबर, मेलबर्न, सुबह 5 बजे
तीसरा टेस्ट, 7-11 जनवरी, सिडनी सुबह 5 बजे
चौथा टेस्ट, 15-19 जनवरी, ब्रिस्‍बेन सुबह 5 बजे

Previous article भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को कोरोना हुआ
Next article ऋषभ और साहा में से किसी एक का चयन कठिन : हनुमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here