मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। टीईटी शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार पाठक के नेतृत्व में मांझा प्रखंड के टीईटी शिक्षकों ने फरवरी माह के वेतन भुगतान में धांधली को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र पर उग्र प्रदर्शन किया। जिला महासचिव दिनेश कुमार ने बताया कि टीईटी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर टीईटी शिक्षक माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पैरा 78 के आलोक में सहायक शिक्षक एवं राज्य कर्मी की दर्जे की मांग को लेकर 27 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। प्रखण्डाधीन विद्यालय के टीईटी शिक्षकों द्वारा 26 फरवरी तक विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर पठन-पाठन का कार्य किया गया। विद्यालय के संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा 26 फरवरी तक का अनुपस्थिति विवरणी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से उनकी उपस्थिति को काटकर 16 दिन का वेतन भुगतान करने की अनुशंसा जिला स्थापना कार्यालय को की गई। जिसके आधार पर 16 दिन का वेतन भुगतान किया गया है। जिसके कारण टीईटी शिक्षक आक्रोशित होकर प्रखंड संसाधन केंद्र पर उग्र प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फरवरी के बकाया वेतन का भुगतान यथाशीघ्र कराने की मांग की गई। टीईटी शिक्षकों द्वारा यह अल्टीमेटम दिया गया कि 15 जून तक फरवरी माह का बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है टीईटी शिक्षक संघ सड़क पर आंदोलन एवं न्यायिक लड़ाई करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर जितेंद्र शर्मा, कुलदीप पटेल, पिंटू कुमार गुप्ता, रविन्द्र यादव, राजेश कुमार, अजीत कुमार, धनंजय यादव, मोहम्मद इरशाद,संजीव पाठक, ब्रजेश गुप्ता, विशाल कुमार सोनी, प्रियंका सिन्हा, लाली कुमारी इत्यादि शिक्षक शामिल थे।