अहमदाबाद । तृणमूल कांग्रेस के नेता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह एक महीने से भी कम समय में तीसरी बार है जब टीएमसी नेता को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया। गोखले को गुजरात पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था अब उन्हें सड़क मार्ग से अहमदाबाद ले जाया जा रहा है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में साकेत गोखले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा के बारे में फर्जी खबर का समर्थन करने वाले एक ट्वीट के लिए गुजरात पुलिस ने अरेस्ट किया था। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि गोखले को गुजरात पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से छह दिसंबर को बिना कोई सूचना दिए गिरफ्तार किया था। उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया जहां उन्हें 8 दिसंबर को एक अदालत ने जमानत दे दी थी लेकिन घंटों बाद एक अन्य मामले में उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। साकेत गोखले को बाद में 9 दिसंबर को दूसरे मामले में जमानत दे दी गई थी। दूसरी बार गोखले की गिरफ्तारी के बाद पांच सदस्यीय टीएमसी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और पार्टी प्रवक्ता की गिरफ्तारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय प्रवक्ता के उत्पीड़न और प्रताड़ना को लेकर सीईसी से मुलाकात की। इस दौरान उन लोगों ने बताया कि गोखले को अहमदाबाद में एक बार गिरफ्तार किया गया था और आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान मोरबी में उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। हमने यह भी कहा कि टीएमसी सांसद सौगत ने बैठक के बाद कहा था कि उन पर गलत तरीके से धारा 125 (जनप्रतिनिधित्व कानून) के तहत आरोप लगाया गया है जो उनके ट्वीट से आकर्षित नहीं है। इसलिए यह उत्पीड़न का मामला है।

Previous article30 दिसम्बर 2022
Next articleपीएम मोदी की मां के निधन पर शोक में डूबा देश राष्ट्रपति मुर्मू उपराष्ट्रपति धनखड़ शाह नड्डा राजनाथ राहुल प्रियंका व खड़गे ने जताया शोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here