मुंबई। ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। अब अभिनेत्री ने अपनी एक और ग्लैमरस तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में टीना ने ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस पहनी है। साथ ही मैचिंग बूट्स उन पर खूब फब रहे हैं। अपने लुक्स को सेंशुअल बनाते हुए उन्होंने बालों को खुला छोड़ा हुआ है। तस्वीर में टीना के साथ उनका पपी सिम्बा भी है। टीना ने कैप्शन में लिखा कि ‘मैं हर रविवार के ऐसा होने की उम्मीद करती हूं।‘ तस्वीर पर आश्का गोराडिया ने फायर का इमोटिकॉन पोस्ट किया। वहीं फैंस भी उनकी हॉटनेस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। इससे पहले टीना अपनी टॉपलेस तस्वीरों से सुर्खियों में रही थीं। टीना ने फोटोज के साथ लिखा था कि ‘क्या मैंने टेम्परेचर बढ़ा दिया है? मैंने सोचा नया महीना है तो कुछ अलग हो जाए।‘ उन्होंने ये भी लिखा था कि ‘ये तस्वीर एडिटेड है लेकिन अगर आपको लगता है कि आप अपनी बॉडी के साथ कम्फर्टेबल हैं तो ठीक है। याद रखिए, वो करिए जो आपको कम्फर्टेबल फील करवाए, ये सोचे बिना कि दूसरे क्या सोचेंगे।‘ इन तस्वीरों को लेकर बीते दिनों उन्हें ट्रोल भी किया गया,जिसका उन्होंने करारा जबाव दिया था। दरअसल,एक यूजर्स ने उनकी तस्वीरों पर अभद्र टिप्पणी की। इस पर टीना ने ट्रोल करने वालों को खरी-खोटी सुनाई जिसके बाद एक यूजर ने उनसे माफी भी मांगी थी।

Previous articleसीता’ के रोल के लिए कंगना और यामी को बताया बेहतर – ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में बनी हुई है करीना के बॉयकॉट की मांग
Next articleफीमेल सेंट्रिक फिल्में नहीं करना चाहते मेल एक्टर’: विद्या बालन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here