भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज यानि दस अक्टूबर से खेला जाएगा। भारत ने पहला टेस्ट 203 रन के अंतर से जीता था। पहले टेस्ट के दौरान पिच काफी चर्चा में रही थी और अब पुणे की पिच को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पिच की ओर अधिक ध्यान नहीं दे रही है।

गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा..
उन्होंने पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है। विशाखापत्तनम में मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए थे, जबकि पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के खाते में सात विकेट गए थे। भरत अरुण ने जब से टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाली है, टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला है।

ज्यादा विकेट लेने वाली टीमों की सूची में भारत शीर्ष पर…
सभी प्रारूपों में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टीमों की सूची में भारत शीर्ष पर है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भरत अरुण ने कहा था कि टीम इंडिया टेस्ट की नंबर एक टीम है इसलिए कोई बहाना नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा था, हमें जो पिच मिलती है, हम उसकी मांग नहीं करते। दुनिया की नंबर वन टीम होने के नाते हमें जो भी पिच दी जाती है, हमें उस पर खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। यहां तक कि हम जब विदेशी दौरे पर भी जाते हैं तो भी पिच की ओर ध्यान नहीं देते।

Previous articleभूल भुलैया-2 का शुभारंभ, कार्तिक आर्यन ने शेयर की तस्वीर…
Next articleविश्व दृष्टि दिवस : देशभर में 25 लाख लोग अभी भी दृष्टिहीनता की चपेट में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here