सिडनी । टीम इंडिया ने यहां दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। पहले टी20 में जीत से 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम उत्साहित है और उसका लक्ष्य इस मैच में भी जीत से सीरीज अपने कब्जे में करना रहेगा।
इस मैच में ऑस्ट्रेलयाई टीम के आरोन फिंच चोटिल होने के कारण नहीं खेलेंगे। ऐसे में मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं। दोनों टीमों की अंतिम ग्यारह में बदलाव किये गये हैं। स्टॉयनिस ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रहे हैं।भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज मो शमी और मनीष पांडे को आराम दिया है, इनकी जगह दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर जबकि रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को अवसर दिया गया है।
दोनो टीमें इस प्रकार है।
भारत- लोकेश राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन और युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया- डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक्स, (मैथ्यू वेड विकेटकीपर और कप्तान), डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेप्सन, एडम जम्पा, एंड्रयू टाई।

Previous article भाजपा से अच्छे संबंध होते तो आज भी सीएम होता, कांग्रेस से जुड़कर सबकुछ खो दिया : कुमारस्वामी
Next articleटीम में बार-बार बदलाव को लेकर कैफ ने विराट-शास्त्री पर निशाना साधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here