एडीलेड । टीम इंडिया यहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दि-रात्रि के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में केवल 36 रनों पर ही सिमट गयी। भारतीय टीम तीसरे दिन मेजबान कंगारु गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायी। टीम इंडिया के बल्लेबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के सामने बेबस नजर आये।
कमिंस ने जहां 10.2 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट जबकि हेजलवुड ने 5 ओवर में आठ रन देकर पांच विकेट लिए। इस प्रकार मेजबान टीम को जीत के लिए केवल 90 रन चाहिये।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाये थे। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 53 रनों की बढ़त हासिल थी जिसका लाभ भारतीय टीम नहीं उठा पायी और दूसरी पारी में मैच उसके हाथ से फिसल गया। वहीं इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में आखिरी 7 विकेट 56 रन के भीतर खोय। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर 4 विकेट जबकि कमिंस ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया को 191 रन आल आउट करते हुए 53 रन की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4, उमेश यादव ने 3 और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।














