मुंबई। छोटे पर्दे के मशहूर धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ में कोकिलाबेन का रोला अदा करने वाली अदाकारा रूपल पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात ये है कि उनकी तबीयत बहुत गंभीर नहीं है। अभी तक अभिनेत्री ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। खबर के मुताबिक रूपल पटेल इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत खराब होने की खबर आने के बाद प्रशंसक उनके ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। रूपल पटेल सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में एक कड़क सास बनी थीं। कुछ महीने पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे यूट्यबर-कंपोजर यशराज मुखाते ने रैप सॉन्ग की तरह क्रिएट किया था। उनका डायलॉग ‘रसोड़े में कौन था’ इस वीडियो में इस्तेमाल हुआ था जो कि लोगों की जुबां पर चढ़ गया था।
वीडियो वायरल होने के बाद ‘साथ निभाना साथिया’ सीजन 2 आया। एक महीने तक काम करने के बाद रूपल शो से बाहर हो गईं। उन्होंने कहा था कि प्रशंसकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए वह सीजन 2 में वापस आई थीं। रूपल पटेल टीवी का जाना पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने सीरियल ‘शगुन’, ‘मनमोहिनी’, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ और ‘जानें क्या बात हुई’ में भी अपनी अदाकारी की अमिट छाप छोड़ी है।

Previous articleयूपी मिशन-2022- नब्ज टटोलने आरएसएस करेगा मंथन – सात दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे मोहन भागवत
Next article86 साल के हुए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here