न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच टी 20 मैचों की श्रृंखला के पहले दो जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी कांफिडेंट होंगे। विराट को ऑकलैंड में खेले गए पिछले दोनों मैचों में जीत बाद में बैटिंग करते हुए मिली। हालांकि वो मैदान भी भारत के लिए अजेय रहा है लेकिन अब होगा जहां भारत आज तक नहीं जीत पाया है।

इतना ही नहीं इस मैदान पर पिछले चार वर्षों में जितने भी मैच खेले गए वह काफी रोमांचक रहे। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, हैमिल्टन के सीडेन पार्क में पिछले चार वर्षों में जितने भी मैच खेले गए उनमें जीत-हार का फासला अधिक नहीं था। इन चार सालों में यहां दो मैच खेले गए जिसमें बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम नुकसान में रही।

इसमें एक मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 2018 में खेला गया था, जिसमें मेजबान न्यूज़ीलैंड 2 रन से हार गई थी। इंग्लैंड ने कीवियों को जीत के लिए 195 रन का टारगेट दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड टीम 192 रन ही बना सकी। वहीं दूसरा मैच गत वर्ष भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुआ था, इसमें भी भारत बाद में खेला और 4 रन से हार गया था। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कल होने वाले मैच में क्या ये समीकरण बदलता है, या इस मैदान का रिकॉर्ड कायम रहता है।

Previous articleश्रीलंका में बनेगा माता सीता का मंदिर, जल्द होगा समिति का गठन
Next articleअदनान सामी ने इस कांग्रेस प्रवक्ता को दिया करारा जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here