आइसीसी ने ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की है। जिसमें बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया है। रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं कोहली और शिखर धवन शीर्ष-10 में शामिल होने के काफी करीब हैं। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान टॉप पर है, जबकि इंग्लैंड दूसरे, दक्षिण अफ्रीका तीसरे व भारत चौथे स्थान पर है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ हुई तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में कोहली ने नाबाद 72 रन की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ हुई तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में कोहली ने नाबाद 72 रन की पारी खेली थी।

इसकी बदौलत उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ और वह 11वें पायदान पर पहुंच गए, जबकि धवन ने 40 और 36 के स्कोर बनाए, जिससे वह तीन स्थान की छलांग लगाकर 13वें पायदान पर पहुंच गए। रोहित इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स के साथ संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर हैं। दोनों बल्लेबाजों के 664 अंक हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली भारतीय टीम में सबसे अधिक फायदा वाशिंगटन सुंदर को हुआ है और वह आठ स्थान के फायदे के साथ 50वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए टी20 सीरीज में 1 – 1 से बराबरी पर रही।

Previous articleबिग बॉस शो से पहले सलमान खान की मुसीबतें बढ़ीं…
Next articleइस्लामी टीवी चैनल शुरू करेगा पाकिस्तान, मुसलमानों से संबंधित कार्यक्रमों का होगा प्रसारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here