दुबई। क्रिकेट को विश्व स्तर पर विकसित करने के प्रयासों के तहत टी-20 विश्व कप में 20 टीमों को शामिल किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी इसबारे में विचार कर रहा है, हालांकि भारत में अक्टूबर-नवंबर में 2021 टी-20 विश्व कप 16 टीमों के बीच ही आयोजित होगा। 2024 संस्करण से टीमों की संख्या बढ़ने की योजना है। इस संस्करण में शुरुआती चरण में पांच टीमों के चार समूह बनाने की योजना हो सकती है। समझा जाता है कि आईसीसी लंबे समय से टी-20 प्रारूप को क्रिकेट के विस्तार के लिए एक साधन के रूप में देख रहा है। यही वजह है कि टीमों की संख्या बढ़ाने पर पहले भी चर्चा होती रही है। इतना ही नहीं आईसीसी ने पहले ही महिला प्रतियोगिताओं में टीमों की संख्या बढ़ाने की अपनी योजना की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा आईसीसी की ओर से 50 ओवर के विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी अटकलें हैं।
गौरतलब है कि 2019 में वनडे विश्व कप को 14 से घटाकर 10 टीमों में कर दिया गया था, हालांकि अब वापस 14 टीमें करने की बात चल रही है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति सीईसी की बैठकों में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई थी, हालांकि अभी तक इन पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन अधिक शक्तिशाली सदस्य देशों ने टीमों के विस्तार के विचार पर सकारात्मकता दिखाते हुए इनके लाभों की सराहना की है। इसके अलावा सीईसी बैठक में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के टॉम हैरीसन ने ओलंपिक का विषय भी उठाया था और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने भी इसमें शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। उसने चेतावनी दी है कि वह इसमें भारतीय ओलंपिक संघ के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Previous articleओटीटी पर डेब्यू करने वाली है कृति सेनन, अपकमिंग वेब सीरीज रक्तपथ कर ली है साइन
Next articleआईपीएल स्‍थगित होने के बाद नए पेशे में हाथ आजमाने को तैयार दिनेश कार्तिक, अधिकारिक पार्टनर स्‍काइ स्‍पोर्ट्स ने द हंड्रेड के लिए कमेंट्री टीम का किया ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here