नई दिल्ली। यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के शुरू होने में 2 महीने से भी कम का वक्त बचा है। एक-एक कर टूर्नामेंट के लिए टीमों का ऐलान शुरू हो चुका है।इस बीच, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की है। कार्तिक ने कहा है कि अगर भारत इस साल टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करता है,तब उसमें वरुण की भूमिका अहम होगी है। कार्तिक ने कहा कि मेरे फेवरेट वरुण चक्रवर्ती हैं। मुझे लगता है कि उनमें कुछ खास है। अगर टीम इंडिया टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करती है,तब मैं जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहा हूं, उसकी भूमिका सबसे अहम होगी। उसका नाम याद रखें वरुण चक्रवर्ती..मिस्टर डैरेन सैमी. भारत ने अब तक टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।लेकिन हालिया प्रदर्शन और गेंदबाजी में एक्स फैक्टर होने के कारण उनका दावा मजबूत है।
वरुण ने अभी तक 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 में 2 विकेट लिए हैं।लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 5.30 का रहा है।जो इस फॉर्मेट के लिहाज से काफी अच्छा है। अगर ओवरऑल टी20 करियर की बात करें,तब वरुण ने 24 मैच में 27 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.10 रहा है। घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले स्पिनर ने पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल 2020 में अच्छी गेंदबाजी की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलकर वरुण ने 13 मैच में 20.94 की औसत से 17 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.84 रही थी। इस सीजन के पहले हाफ में दिनेश कार्तिक ने केकेआर की कप्तानी की थी। इस दौरान उन्होंने बड़े करीब से इस गेंदबाज की खूबियों को जाना था। इसकारण उन्हें विश्वास है कि वहां यूएई और ओमान की पिचों में बेहतर गेंदबाजी करने वाले है।

Previous articleशेन वार्न और पीटरसन का मानना हैं कि भविष्य में ‘द हंड्रेड’ को बड़े स्तर पर आयोजित किया जाना चाहिए
Next articleडूरंड कप में हिस्सा लेंगी 16 टीमें, 5 सितंबर से कोलकाता में शुरू होगा देश का सबसे पुराना टूर्नामेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here