पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के संरक्षक और पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग ने कहा कि ‘टू नेशन थ्योरी’ न तो जिन्ना ने बनाई थी और न ही सावरकर ने, बल्कि इस थ्योरी को अंग्रेजों ने तैयार किया था। इसके तहत उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों का विभाजन किया। PDP के वरिष्ठ नेता और मशहूर वकील मुजफ्फर हुसैन बेग ने कहा कि, ‘मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वो जम्मू-कश्मीर को धारा 370 या किसी अन्य तरीके से डोमिसाइल अधिकार दे।

उल्लेखनीय है कि डोमिसाइल अधिकार का मतलब, घाटी के शैक्षणिक संस्थानों में, नौकरियों में और जमीन के मालिकाना अधिकार में स्थानीय लोगों की हिस्सेदारी से है। मुजफ्फर बेग ने महबूबा मुफ्ती पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें कभी यह नहीं कहना चाहिए कि यदि 370 को हटा दिया जाता है, तो घाटी में कोई भी तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा। उनके इस बयान के कारण जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में बदल दिया गया। विदेशी राजनयिकों के कश्मीर दौरे पर बेग ने कहा कि, ‘मैंने यूरोपीय संघ के सांसदों से पहले भी मुलाकात की थी, मैंने उनसे कहा था कि पाकिस्तान शिमला समझौते से बाध्य है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर सहित 17 राष्ट्रों के राजनयिक मौजूदा स्थिति का जायजा लेने गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे हैं। राजनयिकों के इस डेलिगेशन में अमेरिका के अलावा बांग्लादेश, वियतनाम, नोर्वे, मालद्वीप, दक्षिण कोरिया, मोरक्को और नाइजीरिया के राजनयिक भी शामिल हैं।

Previous articleदिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्‍यंत की दिल्‍ली में सक्रियता
Next articleशाह की सुरक्षा को लेकर हाई लेवल मीटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here