मदरलैंड सम्वादाता, गोपालगंज
गोपालगंज। देश के प्रसिद्ध साबरमती की तर्ज पर बन रहे गंडक रिवर फ्रंट के दूसरे फेज में डुमरिया घाट पर विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा। इस बीच लॉकडाउन में विद्युत शवदाह गृह बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ दी गई है। 3.45 करोड़ की लागत से दूसरे फेज में होने वाले इस कार्य के दौरान विद्युत शवदाह गृह के अलावा दो पारंपरिक शवदाह गृह, प्रार्थना कक्ष, शौचालय, पीने के लिए पानी की व्यवस्था से लेकर सोलर लाइट व वेटिग रूम का निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिले में बनने वहा यह पहला विद्युत शवदाह गृह होगा। बैकुंठपुर प्रखंड के डुमरिया घाट पर कर करीब 89 करोड़ की लागत से गंडक नदी के किनारे केंद्र सरकार ने रिवर फ्रंट बनाने की मंजूरी दी थी। इसी मंजूरी के बाद पहले फेज का निर्माण कार्य करीब छह माह पूर्व प्रारंभ कर दिया गया। इसके तहत करीब साढ़े आठ करोड़ की लागत से दो विशाल घाट का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस घाट पर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। घाट पर हाई मास्ट लाइट से लेकर आकर्षक और खुबसूरत चेंजिग रूम के साथ ही घाट के किनारे पार्क, बच्चों के लिए पार्क, ठहरने के लिए कमरे आदि की व्यवस्था की जा रही है। रिवर फ्रंट के दूसरे चरण में गंडक नदी के किनारे विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए 3.45 करोड़ की राशि को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दिया है। इस राशि से डुमरिया घाट पर एक विद्युत शवदाह गृह के अलावा दो पारंपरिक शवदाह गृह, प्रार्थना कक्ष, 24 शौचालय एवं पीने की पानी व्यवस्था, सोलर लाइट, लकड़ी भंडार गृह, वेटिग रूम के साथ-साथ घाट के आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण भी किया जाएगा। राशि आवंटित किए जाने के बाद नई योजना के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।