बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई देश की टॉप 10 कंपनियों की सूची से बाहर हो चुकी है। बैंक के शेयर की कीमत में 5.50 फीसद की भारी गिरावट के कारण बैंक के मार्केट वैल्यू में जबरदस्त कमी आई है। बीएसई पर बैंक का एक शेयर 256 रुपये के साथ बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान एक समय तो एसबीआई के एक शेयर की कीमत 9.32 फीसद तक घटकर 245.62 रुपये के स्तर तक आ गई। यह बैंक के शेयर का 52 हफ्तों का सबसे निम्न स्तर है।

एसबीआई के शीर्ष दस कंपनियों की लिस्ट से बाहर होने के बाद बजाज फाइनेंस ने इस लिस्ट में जगह बनाई है। बजाज फाइनेंस 2,31,525.18 करोड़ रुपये के वैल्युएशन के साथ लिस्ट में दसवें स्थान पर है। सबसे अधिक मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली 100 कंपनियों की सूची में एसबीआई अब 11वें स्थान पर फिसल गया है। एम-कैप के लिहाज से मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर है। कंपनी का एम-कैप 8,27,287.28 करोड़ रुपये पर है। इसके बाद टाटा समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का स्थान आता है। टीसीएस की बाजार हैसियत 7,72,878.68 करोड़ रुपये है। इनके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक बाजार पूंजीकरण के हिसाब से शीर्ष दस कंपनियों में शुमार हैं।

Previous articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 50 से ज्यादा हस्तियों ने लिखा पत्र, मुकदमा दर्ज
Next articleIND VS SA : शतक बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here