टोक्यो । अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए सभी प्रायोजको से सहमति बन गयी है। इन खेलों के लिए अपना करार एक साल के लिए बढ़ाने पर सभी 68 घरेलू प्रायोजकों के साथ सहमति बन गई है। जापान के घरेलू प्रायोजक स्थानीय परिचालन बजट में तीन अरब 30 करोड़ डॉलर का योगदान दे रहे हैं।
हालांकि अधिकारियों ने अनुबंध एक साल के लिए बढाए जाने का वित्तीय ब्यौरा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि अभी इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं स्थानीय मीडिया के अनुसार इस महीने की शुरुआत में बताया था कि 15 गोल्ड पार्टनर एक एक करोड़ डॉलर का अतिरिक्त योगदान देंगे। इनमें कैनन, फुजित्सू, मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप शामिल है।
कोरोना महामारी के आर्थिक दुष्परिणाम झेल रहे प्रायोजक भी योगदान दे रहे हैं जिनमें एएनए एयरलाइन और जापान एयरलाइंस शामिल है। टोक्यो ओलंपिक जुलाई 2020 में होने थे,पर कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित कर दिया गया था।

Previous article कुश्ती रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट मार्च में
Next article अं‎किता लोखंडे ने गोवा टूर से जुड़ी याद की साझा – अपने बॉयफ्रेंड और प‎रिवार के साथ वाली फोटो की शेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here