रोम। इटली की ओलंपिक समिति ने कहा है कि वह टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले सभी खिलाड़ियों को पहले टीके लगाएगी। टोक्यो ओलंपिक खेलने वाले इटली के खिलाड़ियों में से अधिकतर को पहले ही टीका लग गया है। वहीं बाकी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को अब शुक्रवार से टीके लगाये जाएंगे। टोक्यो में 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों के लिए इटली के 237 खिलाड़ियों को टिकट मिला है। वहीं टोक्यो ओलंपिक से पहले मेजबान जापान ने भी कोरोना के अपने पहले टीके को सहमति दे दी। जापान भी ओलंपिक को देखते हुए जल्द टीकाकरण शुरू करेगा। इससे पहले भारत सहित कई अन्य देशों ने ओलंपिक के लिए अपने खिलाड़ियों का टीका करण शुरु कर दिया है। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए सभी देश चाहते हैं कि ओलंपिक में जाने वाले उसके खिलाड़ी सुरक्षित रहे। वहीं जापान में महामारी के हालात को देखते हुए अधिकांश लोग चाहते हैं कि ओलंपिक खेल अभी नहीं होने चाहिये हालांकि जापान सरकार हर कीमत पर खेलों का आयोजन चाहती है।