टोक्यो। टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में भारत की स्वर्ण विजेता निशानेबाज अवनि लेखारा आर3 मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 में 27वें स्थान पर रहीं हैं। क्वालीफाइंग दौर से शीर्ष आठ निशानेबाजों ने ही फाइनल में प्रवेश किया। अवनि इसके क्वालीफाइंग दौर में केवल 629.7 ही बटोर सकी। इसी के साथ ही अवनि का दूसरे स्वर्ण जीतने का सपना टूटा गया। वहीं दक्षिण कोरिया की पार्क जिन-हो 638.9 अंक का पैरालंपिक रिकॉर्ड स्कोर बनाकर पहले स्थान पर रही जबकि जर्मनी की नताशा हिलट्रॉप 635.4 अंक के स्कोर के साथ ही दूसरे स्थान पर आईं। अवनी 105.9, 105.0, 104.9, 105.3, 104.2, 104.4 के स्कोर के साथ ही भारतीय प्रतियोगियों में नंबर एक पर रहीं। सिद्धार्थ बाबू 625.5 के स्कोर के साथ 40वें और दीपक 47 निशानेबाजों में 624.9 अंक के साथ ही 43वें स्थान पर रहे।

Previous articleकांस्य विजेता अधाना को ढाई करोड़ रुपये इनाम देगी हरियाणा सरकार सरकारी नौकरी भी मिलेगी
Next articleडंडिगो से एक साल तक मुफ्त हवाई यात्रा कर सकेंगे अवनि और सुमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here