टोक्यो। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टेबल टेनिस के पहले ही व्यक्तिगत सी3 मुकाबले में भारत की सोनलबेहान पटेल को चीन की ली कियान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। सोनलबेहान के बाद भाविनाबेन पटेल को भी चीन की झोउ यिंग ने हरा दिया। महिला व्यक्तिगत टेबल टेनिस सी4 में भारत की भाविनाबेन पटेल अपने पहले दौर के मैच में चीन की यिंग झोउ के हाथों 0-3 (3-11, 9-11, 2-11) से हार गईं। झोउ पांच बार की स्वर्ण विजेता रही हैं।
वहीं विश्व की नंबर 4 और रियो 2016 की रजत पदक विजेता चीन की कियान ने शानदार वापसी करते हुए अंतिम गेम में भारत की सोनलबेन पटेल को 11-4 से हराया। पटेल ने पहले गेम में ही 11-9 से अच्छी शुरुआत की थी पर कियान ने दूसरे गेम में 11-3 से जीत के साथ मैच को बराबरी पर ला दिया। पटेल ने तीसरे गेम में 17-15 से जीत के साथ बढ़त बना ली, पर चीनी खिलाड़ी कियान ने अंतिम दो गेम 11-7 और 11-4 से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सोनलबेहन पटेल ने पहले गेम को 11-9 से जीतकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन ली कियान ने दूसरे गेम में 11-3 से जीत हासिल की।