शिमला। टोक्यो पैरालंपिक खेलों की ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक विजेता निषाद कुमार के परिवार में जश्न का माहौल है। निषाद हिमाचल प्रदेश में ऊना के रहने वाले हैं। निषाद के परिजनों ने पदक मिलने पर मिठाइयां बांटकर खुशी व्यक्त की है। परिजनों और क्षेत्रवासियों ने निषाद की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा है कि इससे परिवार के साथ ही प्रदेश ओर देश का गौरव बढ़ा है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी निषाद को बधाई देते हुए राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार के तौर पर एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। निषाद को उनकी उपलब्धि पर कई प्रमुख हस्तियों ने भी बधाई दी है।

Previous articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण विजेता सुमित अंतिल को बधाई दी, उनका यह प्रदर्शन युवाओं को प्रेरित करेगा
Next articleटोक्यो पैरालंपिक : भारत के राकेश व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में हारे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here