नई दिल्ली। टोक्यो पैरालम्पिक खेलों के लिए भारतीय दल के प्रमुख गुरशरण सिंह को उम्मीद है कि 24 अगस्त से आठ सितंबर होने वाले इस खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। गुरशरण का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी इन खेलों में कम से कम 15 पदक जरुर जीतेंगे। भारत ने टोक्यो गुरशरण के लिए अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है। इसमें नौ खेलों में 54 खिलाड़ी भारत की ओर से उतर रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी पैरा तीरंदाजी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा केनोइंग, पैरा निशानेबाजी, पैरा तैराकी, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो मेंभाग लेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पैरा एथलीटों का हाल के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने कहा ,‘‘ हमें इन खेलों में पांच स्वर्ण सहित कम से कम 15 पदकों के मिलने की उम्मीद है। हमें पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा तीरंदाजी और पैरा निशानेबाजी में पदकों की उम्मीदें हैं।’’ भारत ने अब तक 11 पैरालम्पिक में चार स्वर्ण समेत 12 पदक जीते हैं। भारतीय खिलाड़ी पैरालम्पिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक की अगुवाई में टोक्यो पहुंचे हैं। भारतीय दल के ध्वजवाहक थंगावेलु मरियप्पन हैं। उन्होंने पिछले खेलों में ऊंची कूद का स्वर्ण पदक जीता था। इस बार भी उनका सपना स्वर्ण पदक जीतना है।’’ भारत को दो बार के पैरा भालाफेंक खिलाड़ी देवेंद्र झझारिया , अजीत सिंह , सुंदर सिंह से भी पैरा भालाफेंक में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। वहीं तीरंदाजी में राकेश कुमार और श्याम सुंदर कंपाउंड में जबकि विवेक चिकारा और हरविंदर सिंह रिकर्व में और महिला तीरंदाज ज्योति बालियान कंपाउंड तथा मिश्रित वर्ग में उतरेंगी।

Previous articleसैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश से
Next articleराजद में बढ़ा विवाद, जगदानंद सिंह तथा तेजस्‍वी यादव के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े तेज प्रताप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here