नई दिल्ली । टोयोटा अपनी अपकमिंग 2021 टोयोटा स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को लांच करने की तैयारी में लग गया है। बता दें कि भारत में 6 जनवरी से ये कारें बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि लांच से पहले ही इन एसयूवी के वेरिएंट का खुलासा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को 3 ट्रिम्स में लांच कर सकती है जिनमें फॉर्च्यूनर 2 डब्ल्यूडी, फॉर्च्यूनर लैंजेडर 2 डब्ल्यूडी और फॉर्च्यूनर सिग्मा शामिल हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही भारतीय सड़कों पर टेस्ट ड्राइव के दौरान स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट और हाइयर स्पेक लैंजेडर को स्पॉट किया जा चुका है। आपको बता दें कि फेसलिफ्ट मॉडल रेगुलर फॉर्च्यूनर के मुकाबले में कहीं ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन के साथ आएगा। इसमें ग्राहकों को प्रोजेक्टर लैंप , स्मॉलर ब्लैक्ड आउट मेश ग्रिल, एल-शेप डीआरएलएस और साथ ही में पहले से कहीं ज्यादा अग्रेसिव दिखने वाले बंपर दिए जाएंगे जिससे इसका लुक पहले से कहीं बेहतर हो जाएगा। नई फॉर्च्यूनर में ग्राहकों को 20-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे।